बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सामाजिक, शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस अभियान के माध्यम से पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभाग एक साथ मिलकर जन-जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जिससे समाज में महिला सशक्तिकरण की भावना को और बल मिल सके। इसी कड़ी में आज
जनपद बस्ती में “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता को लेकर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विद्या मंदिर, रामबाग के वंदना सभागार में सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर रामबाग बस्ती के सभी छात्राओं आचार्या को जानकारी दी गईं। इस अवसर पर जनपद बस्ती के पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व अतिथियों के स्वागत व परिचय के साथ हुआ। बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया, जबकि विद्या मन्दिर रामबाग विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह ने पुलिस अधीक्षक बस्ती का स्वागत व सम्मान किया।
मुख्य अतिथि श्री अभिनंदन जी ने उपस्थित छात्राओं, शिक्षिकाओं व महिलाओं को मिशन शक्ति फेज-5 के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को न सिर्फ सुरक्षा प्रदान करना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है।
उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें पुलिस विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, हेल्पलाइन नंबरों तथा सुरक्षा से संबंधित प्रयासों की जानकारी दी। सभी छात्राओं को थाने का भ्रमण भी कराया गया, जिससे वे पुलिस कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकें और उनके मन से पुलिस को लेकर किसी भी प्रकार का भय दूर हो सके।
मिशन शक्ति फेज-5 से संबंधित प्रमुख जानकारियाँ दी गईं साथ ही बुकलेट, पंपलेट, शॉल व बुके वितरित किए गए।
सभी छात्राओं को महिला सुरक्षा हेतु जारी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख रूप से:
1090 – महिला शक्ति हेल्पलाइन
181 – महिला सहायता
112 – पुलिस आपातकालीन सेवा
102/108 – स्वास्थ्य आपातकालीन सेवा
1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह द्वारा आभार ज्ञापन के साथ किया गया। संचालन विद्यालय की छात्राओं द्वारा किया गया
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येंद्र भूषण तिवारी, विद्यालय के आचार्य रणजीत सिंह, अंकित कुमार गुप्ता, महिला थाना प्रभारी डॉ. शालिनी सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण, विद्यालय की शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण व सभी छात्राएं उपस्थित रहे।