50 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान….
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) अनन्ता हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर अजय चौधरी और राहुल चौधरी ने कहा कि रक्तदान को महादान इसलिये कहा गया है कि रक्तदाता पीड़ित लोगों के प्राण बचाने का माध्यम बनते हैं। कहा कि रक्तदान से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।
रक्तदान करने आए कई युवाओं ने इसे अपने जीवन का यादगार अनुभव बताया और कहा कि रक्तदान से न केवल दूसरों की जिंदगी बचती है बल्कि इससे आत्मसंतोष और गर्व की अनुभूति होती है। रक्तदान करने वालों में राहुल चौधरी, सुनील कुमार चौधरी, राहुल पटेल, सुरेन्द्र प्रताप, राम सुरेश, धर्मेन्द्र चौधरी, राकेश कुमार, अभय पटेल, विजय कुमार, देवेश पटेल आदि शामिल रहे।
शिविर का आयोजन पी.डब्लूडी. के निकट स्थित हॉस्पिटल परिसर में किया गया। सेवा ब्लड एण्ड काम्पोनेन्ट सेण्टर के लोगों ने रक्त संग्रह किया।