बस्ती संकुल बना सर्वजेता, गोरखपुर संकुल उप विजेता..

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) शिशु शिक्षा समिति, गोरक्ष प्रान्त द्वारा आयोजित प्रान्तीय वैदिक गणित, ज्ञान विज्ञान मेला एवं संस्कृति महोत्सव 2025 का आज समापन हो गया। तीन दिवसीय यह महोत्सव सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग में 26 सितंबर से चल रहा था।

समापन कार्यक्रम का प्रारंभ मा० अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन से किया गया। तत्पश्चात वन्दना टोली द्वारा दैनिक वंदना प्रस्तुत की गई। मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती विभाग के विभाग प्रचारक श्रीमान ऋषिदीप, शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के मंत्री डॉ. शैलेश कुमार सिंह, प्रदेश निरीक्षक श्रीराम सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष प्रहलाद मोदी एवं विद्यालय की एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मंचासीन एवं अन्य अतिथियों का परिचय एवं स्वागत सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर रामबाग बस्ती की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह द्वारा कराया गया।

इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग की टीम द्वारा गीत भी प्रस्तुत किया गया। प्रान्त विज्ञान प्रमुख श्री उमेश जी ने संपूर्ण कार्यक्रम का वृत्त निवेदन किया। माननीय अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। बस्ती संकुल सर्वाधिक 222 अंक प्राप्त कर सर्वजेता बना, जबकि 211 अंकों के साथ गोरखपुर संकुल उप विजेता रहा। 125 अंकों प्राप्त कर बलिया संकुल तृतीय स्थान पर रहा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती विभाग के विभाग प्रचारक श्रीमान् ऋषिदीप जी ने अपने उद्बोधन में विद्या भारती की चर्चा की और कहा कि विद्या भारती का प्रत्येक विद्यार्थी और आचार्य किसी भी क्षेत्र में प्रथम स्थान पर ही रहता है। तीन वैदिक शक्तियों इला, शारदा और भारत भूमि की चर्चा करते हुए उन्होंने भारतीय संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के मन्त्री डॉ० शैलेष कुमार सिंह ने भी अपने उद्बोधन में विद्या भारती की चर्चा की और कहा कि विद्या भारती विश्व का सबसे बड़ा स्वतन्त्र शैक्षिक संगठन है, जो सरकार के सहयोग के बिना सभी के लिए शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराता है। प्रान्तीय वैदिक गणित, ज्ञान विज्ञान मेला एवं संस्कृति महोत्सव प्राचीन संस्कृति और वर्तमान विज्ञान को जोड़ने का काम करता है। विद्या भारती का उद्देश्य ऐसे शिक्षार्थियों का निर्माण करना है, जो विकसित भारत का निर्माण कर सकें।

कार्यक्रम के विशेष अवसर पर नीति आयोग द्वारा अटल टिंकरिंग लैब के कम्युनिटी डे सर्टिफिकेट से सम्मानित विद्यालय एवं विद्यार्थियों को औपचारिक रूप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान-पत्र विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह को सौंपते हुए प्रान्तीय मंत्री डॉ. शैलेश कुमार सिंह एवं प्रदेश निरीक्षक श्रीराम सिंह ने विद्यार्थियों के नवाचार एवं रचनात्मक कार्यों की सराहना की।

बलिया संभाग के संभाग निरीक्षक कन्हैया चौबे ने सभी के प्रति आभार ज्ञापन किया। शान्ति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य अंशुमान त्रिपाठी और छात्र संसद के उप प्रधानमंत्री अभिनव तिवारी ने किया।