काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच पंजीकृत की 172 वीं गोष्ठी धूमधाम से मनाई गई
वाराणसी, काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच पंजीकृत, वाराणसी की साप्ताहिक 172 वीं गोष्ठी शनिवार को मेरे कार्यालय श्रीवास्तव म्युचुअल फंड, नियर हरिनगर चन्दुआ छित्तुपुरा में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई।
इस गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि देवेंद्र पाण्डेय,मुख्य अतिथि शैलेंद्र अमबष्ट, संचालन मुनींद्र पाण्डेय मुन्ना ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष भुलक्कड़ बनारसी ने अपने स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत व अभिनन्दन किया,तदोपरान्त सरस्वती बन्दना सिद्धनाथ शर्मा ने कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
आज की गोष्ठी में उपस्थित कवियों और शायरों में हास्य व्यंग्य कवि भुलक्कड़ बनारसी, मुनींद्र कुमार पाण्डेय मुन्ना, जयप्रकाश मिश्र धानापुरी, जितेंद्र श्रीवास्तव टोपी, गोपाल केशरी, शैलेंद्र अमबष्ट, देवेंद्र पाण्डेय, दीपक दबंग,बच्चा बिहारी, उपेन्द्र यादव,डा. पुण्येन्द्र अस्थाना, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, दिनेश दत्त पाठक, रामजतन पाल, विजय चंन्द्र त्रिपाठी, आनन्द मासूम,विमल बिहारी, अरूण कुमार सक्सेना,मोहकम बनारसी, गणेश प्रहरी, सत्यनारायण जी इत्यादि रहे।
सभी उपस्थित कवियों एवं शायरों ने एक से बढ़कर एक रचना का काव्य पाठ किया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापित संस्था के अध्यक्ष भुलक्कड़ बनारसी ने किया उसके उपरांत अल्पाहार के बाद गोष्ठी को विश्राम दिया गया।
भुलक्कड़ बनारसी अध्यक्ष,
काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच, पंजीकृत, वाराणसी