बस्ती। 4 अगस्त बादशाह गुप्र के मैनेजिंग डायरेक्टर सरदार दिपेन्द्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि बादशाह टावर पर पहले ही मनोरंजन हेतु मल्टीपैलेक्स और देश की अर्थव्यवस्था बढाने के साथ टेन्शन मुक्त द किंग बीयर बार के साथ जायकेदार चखना और बादशाह होटल पर रहने और खाने के साथ जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पान्डेय जी, ने फीता काट कर चाइनीज रेस्टोरेन्ट का उद्घाटन किया। शफीक खान, शौकत अली, राजेन्द्र सिंह, लडाले हैदर रिज्वी, ऐनुल हक के साथ तमाम सम्मानित लोग मौजूद थे । सरदार दिपेन्द्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि इस रेस्टोरेन्ट में बेहतर सेवा, सुरक्षा के साथ मात्रा और शुद्धता पर ज्यादा जोर रहेगा
Post Views: 81