अदालत का फैसला सत्य की जीत- ज्ञानेन्द्र पाण्डेय

बस्ती । ४ अगस्त कांग्रेस कार्यालय पर उल्लास और जश्न का माहौल रहा। मोदी सरनेम मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी के पक्ष में निर्णय आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुये और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियोें को साझा किया। कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने कहा कि सच्चे अर्थो में यह सत्य की जीत है। इस निर्णय के साथ ही अब तंय हो गया है कि भाजपा को देश, प्रदेश की जनता आगामी लोकसभा के चुनाव में करारा शिकस्त देगी।
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने आईना दिखा दिया है। एक बार फिर सिद्ध हुआ कि सत्य पराजित नहीं होता। अब राहुल गांधी जी सदन में ऐसे मुद्दे उठायेंगे जिससे भाजपा के षड़यंत्रों का और पर्दाफांश हो जायेगा। पार्टी प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है। नफरत के दौर में मोहब्बत की दूकान को नयी ताकत मिल गयी है।
राहुल गांधी को मिली ऐतिहासिक जीत पर खुशी व्यक्त करने वालों में बाबूराम सिंह, प्रेमशंकर द्विवेदी, विश्वनाथ चौधरी, कौशल त्रिपाठी, सुरेन्द्र मिश्र, प्रमोद द्विवेदी, गिरजेश पाल, पिटू मिश्र, आदित्य त्रिपाठी, साधूशरन आर्य, गंगा प्रसाद मिश्र, शौकत अली ‘नन्हू’, देवानन्द पाण्डेय, मनोज त्रिपाठी, डा. वाहिद सिद्दीकी, अलीम अख्तर, गुड्डू सोनकर, राकेश पाण्डेय ‘गांधियन’ रामधीरज चौधरी, मो. अशरफ अली, सलाहुद्दीन उर्फ बित्तन, नीलम चतुर्वेदी, विनोद रानी आहूजा, शकुन्तला देवी, ज्योति पाण्डेय, राजेन्द्र चतुर्वेदी, शमसुद्दीन, फिरोज खां, शुभम गांधी, बजरंगी गुप्ता, हरिश्चन्द्र शुक्ल, जावेद अख्तर, संजीव त्रिपाठी, डा. मनीष पाण्डेय, श्रेया सिंह, अरूण पाण्डेय, सर्वेश शुक्ला, अनिल त्रिपाठी, अशफाक अहमद के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *