बस्ती/ कलवारी । बस्ती जनपद मे शिक्षकों और अभिभावकों की बड़ी संख्या के बीच झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कालेज कलवारी के आम सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता असफाक अहमद ने किया। बैठक में पिछले वर्ष की कार्यवृत्ति लोगों को पढ़ कर सुनाया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए विद्यालय में शैक्षिक माहौल, साफ सफाई, और अन्य विन्दुओं पर अभिभावकों से विचार विमर्श करते हुए विस्तार से चर्चा की गई
बैठक में सर्वसम्मति से करतल ध्वनि के बीच अभिभावक अमरदीप को अध्यक्ष, प्रधानाचार्य आज्ञा राम चौधरी को उपाध्यक्ष, शिक्षक अजय कुमार वर्मा को सचिव, राम किशोर को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में उपस्थित अभिभावको व सम्भ्रांत नागरिकों द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन व अनुशासन की अच्छी व्यवस्था बनाये रखने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य की सराहना की गई। तथा विद्यालय के विकास के लिए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में सुनील चौधरी, राम नयन पाण्डेय, बैतुल्लाह खान, बिनोद चौधरी, मंगल सोनी, दीपक सिंह, अमर बहादुर सिंह, सुरेश सिंह, माता प्रसाद त्रिपाठी, अजय वर्मा, राकेश सिंह, विजय कुमार, राम अवतार, मुस्तफा राजा, सन्तोष सहित तमाम अभिभावक व शिक्षक उपस्थित रहे।