* बच्चों की प्रतिभा निखारने का यह है सुनहरा अवसर- अनिल दुबे।
* कार्यक्रम से निकलेगी छात्राओं में स्वावलंबन- आलोक कुमार पंकज
कुदरहा, बस्ती। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर बुधवार को मिशन शक्ति के तहत मीना दिवस मना कर बालिकाओं को निडर फिल्म दिखाकर चर्चा व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कुदरहा अनिल दुबे, भाजपा नेता महंथ पाल व बीडीओ आलोक कुमार पंकज ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर बच्चो के साथ केक काट कर किया। संबोधन में ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने का यह सुनहरा अवसर है। ऐसे आयोजन से बच्चे में निड़रता, निरभीकता व स्वावलम्बन में बढावा मिलेगा।
खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने कहा कि छात्राओं को मजबूत बनाने के लिए सरकार की अच्छी पहल है। दस दिनो के आयोजन में बालिकाओं को मजबूत व सशक्त करने का सुनहर अवसर है। वार्डेन वल्सला श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत कर आभार व्यक्त की।
इस अवसर पर सीएम फेलो आनंद सोनी, सदरूद्दीन अंसारी, अनीता वर्मा, मंजू चौधरी, नेहा यादव, बेबी तबस्सुम व मुक्तेश्वर चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।