पौली। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत धौरहरा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित पंचकुंडीय महायज्ञ एवं संगीतमयी श्री रामकथा महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई।
251 कलश के साथ निकाली गई कलश यात्रा में शामिल महिलाओं और बच्चियों ने सरयू के चहोडा घाट पर सरयू का पवित्र जल कलश में भरकर पुनः वापस आयोजन स्थल पर कलश आई। वहां कलश स्थापना के साथ ही पंच कुंडीय महयज्ञ और संगीतमयी श्री राम कथा कथा का शुभारंभ हो गया। आयोजक मंडल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सुबह के समय आयोजन स्थल पर योगाभ्यास हवनयज्ञ और शाम को शान्ति कुंज हरिद्वार के गायत्री परिवाजक रितिका नंद शास्त्री द्वारा संगीतमयी श्री राम कथा का श्रवण कराया जाएगा ।
इस मौके पर मुख्य यजमान चंद्र भान सपत्नीक,चन्दू यादव, उदय राज अग्रहरी , सुबाष अग्रहरि, शिव कुमार मौर्या, शैलेश यादव , अंशुमान सिंह,रामयज्ञ यादव, रामफेर विश्व कर्मा, देवीचरन,संजय बर्मा , दीनानाथ, जितेंद्र, सीताराम सहित गाँव के तमाम लोग मौजूद रहे।
Post Views: 38