प्राण और अजीत जैसे खलनायकों के सामने अपनी खलनायकी का लोहा मनाया था प्रेम चोपड़ा ने

/ सफ़ल खलनायक प्रेम चोपड़ा पर विशेष /

प्राण और अजीत जैसे खलनायकों के सामने अपनी खलनायकी का लोहा मनाया था प्रेम चोपड़ा ने,,,,

अनुराग लक्ष्य, 25 सितंबर

सलीम बस्तवी अज़ीज़ी

मुम्बई संवाददाता ।

मेरा नाम है ,प्रेम, प्रेम चोपड़ा है नाम मेरा, यह आइकॉनिक डायलॉग मुझे लगता है प्रेम चोपड़ा की मौत के बाद भी सिने प्रेमियों के बीच ज़िंदा रहेगा।

राजकपूर की फिल्म ,,बॉबी,, का यह डायलॉग जबसे प्रेम चोपड़ा की ज़िंदगी में आया, प्रेम चोपड़ा फिल्मों में छा गए।

ऐसा नहीं था कि प्रेम चोपड़ा ने बॉबी के पहले कोई सफलता नहीं देखी थी। मगर बॉबी के रिलीज़ होने पर वह नंबर एक के खलनायकों में शुमार हो गए।

यह दौर था दिग्गज अभिनेता प्राण अजीत और शत्रुघन सिन्हा का। जिनका हिंदी फिल्मों में खलनायकी का डंका बज रहा था। उसी भीड़ में प्रेम चोपड़ा ने उपकार, वोह कौन थी, किस्मत, आज़ाद, महबूबा क्रांति जैसी पचासों फिल्मों में अपने खलनायकी का शानदार अभिनय करके सबके दिलों में उतर गए थे।

आपको बताते चलें कि प्रेम चोपड़ा जैसा संजीदा इंसान पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही आपको नज़र आए। आज 75 साल की उम्र में भी अपने अभिनय के साथ सबके दिलों में ज़िंदा हैं। यह उनकी बहुत बड़ी सफलता है।