सआदतगंज में प्रेम प्रसंग हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र में हुई प्रेम प्रसंग से जुड़ी हत्या का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद किया गया। इस कार्रवाई से अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश देने के साथ ही कानून व्यवस्था में मजबूती का संकेत मिला है।मामला 23 सितंबर, 2025 का है, जब वादी आरिफ जमीर ने थाना सआदतगंज में प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी कि उनके पुत्र अली अब्बास की हत्या हिमालय प्रजापति, सोनू और सौरभ ने की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। तकनीकी और मैनुअल स्त्रोतों का उपयोग कर आरोपियों की पहचान की गई और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी गई।मुखविर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दिनांक 23.09.2025 को सुबह 11:45 बजे आरोपी हिमालय प्रजापति (27 वर्ष), सौरभ (24 वर्ष) और सोनू कुमार (32 वर्ष) को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। प्रारंभिक विवेचना में यह तथ्य सामने आया कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग था।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हिमालय प्रजापति लकड़मंडी, सौरभ बसंत कारखाना के बगल, और सोनू कुमार बीबीगंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं। घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पुलिस ने बरामद कर लिया है।इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राहुल पासवान, रोहित सरोज, जितेन्द्र कुमार वर्मा, पूजा तोमर, अजीत यादव, विनोद यादव, मनीष यादव और प्रियांशु शुक्ला शामिल रहे।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य अपराधियों को किसी भी स्थिति में कानून की पकड़ से बाहर न रहने देना है और भविष्य में भी ऐसे गंभीर अपराधों की रोकथाम के लिए निरंतर कार्रवाई की जाएगी। घटना के आसपास के इलाके में पुलिस की सतत निगरानी जारी है और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।यह कार्रवाई न केवल सआदतगंज क्षेत्र में कानून व्यवस्था की मजबूती का संकेत है, बल्कि यह संदेश देती है कि अपराध चाहे किसी भी प्रकार का हो, दोषियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत शीघ्र गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाएगी