विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित हॉन्टेड घोस्ट ऑफ द पास्ट हो रही है 26 सितम्बर को रिलीज़,,,,,,
अनुराग लक्ष्य, 21 सितंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
जब जब हॉरर फिल्मों का ज़िक्र किया जाएगा, तब तक रामसे बर्दर्स का ज़िक्र ज़रूर किया जाएगा। पिछले कई दशकों से डराने का कारोबार करने वाले रामसे बर्दर्स ने हॉरर फिल्मों का जो ट्रेंड क़ायम किया वह बदस्तूर आज भी जारी है।
अपनी पहली फिल्म ,, दो ग़ज़ ज़मीन के नीचे,, से शुरू हुई यात्रा आज भी बदस्तूर जारी है। बीसों हॉरर फिल्मों को बनाने वाले रामसे बर्दर्स की परंपरा को लोगों ने आगे बढ़ाया और फिल्मों के कारोबार को बढ़ावा दिया।
रामसे बर्दर्स ने जो राह दिखाई थी आगे चलकर फिल्म दो आँखें बारह हाथ, गुमनाम, वोह कौन थी, जानी दुश्मन तक आते आते भट्ट कैंप ने इसकी जिम्मेदारी संभाली। पिछली कई फिल्मों के निर्देशन के बाद इस वक्त विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित हॉन्टेड घोस्ट ऑफ द पास्ट आने वाली 26 सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।
हॉन्टेड घोस्ट ऑफ द पास्ट यह 2011 की ब्लॉक बस्टर हॉरर फिल्म का सीक्वेल है। जिसे विक्रम भट्ट साहब ने डायरेक्ट किया है। इस बार डर का अस्तर बहुत हाइलेबल का है। मिमोह चक्रवर्ती और चेतना पांडेय ने अपने खूबसूरत अभिनय से इसे यादगार बना दिया है। यह फिल्म 26 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है।