दुबौलिया ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) पीयूष एकेडमी डेईडीहा में शनिवार को बाल अधिकार एवं किशोर न्याय अधिनियम को लेकर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का विद्यालय प्रवन्धक महेन्द्र प्रताप वर्मा ने माला पहनाकर एवं बैंच लगाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेरक मिश्न, चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति ने बच्चों को बाल अधिकार, शिक्षा के महत्व एवं किशोर न्याय अधिनियम की जानकारी देते हुए जागरूक किया। इसके पूर्व विद्यालय की छात्रा हिंमाशी, भाग्यश्री, अंजली, रिया, अंशिका सिंह, सोनम, शालिनी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू एवं रतीश कुमार पाण्डेय ने भी संबोधित करते हुए बच्चों को कानून की मूल बातें, अपराध से दूर रहने और समाज में अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने की सीख दी।
विद्यालय परिवार की ओर से आए अतिथियों का स्वागत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को सही दिशा देने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
इस दौरान अमर नाथ चौधरी ग्राम प्रधान, पंकज वर्मा प्रधानाचार्य, राहुल सिंह, कुलदीप शर्मा, शिवांश मिश्न, अनीश, कैलाश पाठक, वविता, संजना वर्मा, श्रुति, अंकिता, मानसी सहित शिक्षक उपस्थित रहे।।