महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। आज अयोध्या में समाजवादी छात्र सभा ने छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दानपति तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा। यह विरोध प्रदर्शन छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांशु तिवारी और महानगर अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में जीते हुए छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा दी गई बधाई पर सवाल उठाया। प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांशु तिवारी ने कहा, दिल्ली में बधाई और यूपी में छात्र संघ चुनाव पर पाबंदी, यह दोहरा मापदंड क्यों? क्या सरकार छात्रों की आवाज़ से डरती है?”
समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि यूपी के छात्र कई सालों से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की चुप्पी पर भी सवाल उठाया, जो खुद छात्र राजनीति से निकले हैं। मिश्रा ने कहा, “क्या सरकार को यह डर है कि चुनाव हुए तो समाजवादी छात्र सभा, एनएसयूआई, या बहुजन छात्र सभा जैसे संगठन जीत जाएंगे । छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से अपील की कि वह इस दोहरे रवैये को छोड़कर छात्रों को उनका लोकतांत्रिक अधिकार वापस दें। इस मौके पर अजय मिश्रा, शिवांशु तिवारी, इमरान हाशमी, रुद्र विक्रम सिंह, अवनीश वर्मा, शाहबाज लकी और अन्य कई छात्र नेता उपस्थित थे। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया कि छात्रों का मानना है कि निष्पक्ष चुनाव होने पर भाजपा का छात्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) भी जीत सकता है।