प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

जितेन्द्र पाठक

 

संत कबीर नगर जिले में सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने भगवान विश्वकर्मा जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जयंती के शुभ अवसर पर जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दी बधाई*

 

प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के चौमुखी विकास पर उनका हृदय से आभार व्यक्त किया।

 

*भाजपा पदाधिकारियों ने किया रक्तदान*

 

भाजपा पदाधिकारी प्रदीप सिंह सिसोदिया और भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी ने रक्तदान किया और युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित किया।

 

*स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ*

 

प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2025 के शुभारंभ अवसर पर स्वयं झाड़ू लगाकर और कचरे की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर हम सभी को अपना घर, जनपद, देश और प्रदेश को संपूर्ण स्वच्छ बनाए रखना है।

 

*कार्यक्रम में उपस्थित रहे गणमान्य व्यक्ति*

 

इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीमती नीतू सिंह, विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी, विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान, जिला प्रभारी भाजपा अजय सिंह गौतम आदि शामिल थे।