बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) भारत स्काउट और गाइड के डायमण्ड नेशनल जम्बूरी उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम में जीजीआईसी की गाइड बेहतर प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के साथ साथ जनपद का नाम रोशन करेंगी, यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज डॉ अपर्णा भारद्वाज ने बताया कि बच्चों के कार्यक्रम में प्रतिभागिता हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त जगदीश प्रसाद शुक्ल के निर्देश पर जम्बुरी में पंजीकरण का कार्य गतिमान है, कहा कि बच्चों की प्रतिभागिता के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी,बताया कि जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह और ट्रेंनिग काउन्सलर आदर्श मिश्रा द्वारा आज विद्यालय में आकर प्रतिभागियों को कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी, कुलदीप सिंह ने बताया कि नेशनल जम्बुरी कार्यक्रम बच्चों के लिए सुनहरा अवसर है, इस तरह के अवसर किस्मत वालों को मिलता है, बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी, समापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा किया जायेगा, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की रहेगी गरिमामयी उपस्थिति, इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ अपर्णा भारद्वाज, गाइड कैप्टन अमृता सिंह, गाइड प्रीति, अंशिका, नेहा, रितु, साक्षी, शिवानी, कशिश, अमृता, अनन्या, निशा, माही श्रीवास्तवा, श्रद्धा, आंचल, रिमझिम, आभा, तस्लीमा खातून, खुशी कुमारी आदि लोग मौजूद रहे।