दो अज्ञात चोरो द्वारा घर में घुसकर महिला के साथ हुई लूट

हरैया थाना क्षेत्र के पीनेसर ग्राम पंचायत के पेंडारी गांव निवासी सुनीता देवी पिता रामअजोर चौधरी के घर सुबह 10:00 बजे अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर धारदार हथियार से सुनीता देवी के गाले पर सटाकर सोने की कान की नथुनी सोने कान की बाली सोने का मंगलसूत्र व4000 हजार नगद सहित मारपीट कर सुनीता देवी को ढकेल कर गन्ने में भाग गए शोर मचाने पर एकत्रित हुए गांव के लोग चारों तरफ से गन्ने में घुसकर छानबीन करने लगे लेकिन तब तक अज्ञात लुटेरे काफी दूर निकल चुके थे सूचना पर पहुंची हरैया पुलिस लिखा पढ़ी कर छानबीन कर रही है सुनीता देवी बताती है कि सुबह खाना बनाते समय दो अज्ञात लुटेरे हाथ में धारदार हथियार लेकर एका का एक मेरे पास पहुंच कर गाले पर सटाकर बोले जितना समान है दे दो नहीं जान से मार दूंगा घबराई महिला ने जेवरात सहित नगदी दे दिया लुटेरे महिला को मारपीट का धकेल कर गन्ने में भाग निकले महिला ने बताया कि जो नगदी रुपए ले गए हैं कल वह गेहूं बेचकर घर के सामान लेने के लिए रखी थी थाना क्षेत्र में बढ़ रही लगातार चोरियों को देखते हुए गांव के ग्रामीण दहशत से भयभीत में यह घटना सुनकर लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं लगातार थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों व लूट को देखते हुए गांव की ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का प्रशासन से भरोसा उठता चला जा रहा है इस विषय में थाना अध्यक्ष तहसीलदार सिंह बात की गई उन्होंने ने बताया कि मौके पर मैं गया था तहरीर लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।