बहराइच 08 सितम्बर। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला विद्युत चालित चाक एवं पगमिल मशीन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष 25 लाभार्थियों के चयन हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय बहराइच में 11 सितम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि माटीकला विद्युत चालित चाक एवं पगमिल मशीन हेतु आवेदन करने वाले इच्छुक आवेदनकर्ता समस्त अभिलेखों (आधार, पैन, जाति, मार्कशीट, राशन कार्ड) की मूल प्रति तथा फोटो के साथ नियत तिथि एवं स्थान पर पहुँचकर साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकते हैं।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः