पुस्तकालयाध्यक्ष देवेंद्र मणि पांडेय को ‘बेस्ट लाइब्रेरियन’ का अवॉर्ड

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या/गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन देवेंद्र मणि पांडेय को मद्रास लाइब्रेरी एसोसिएशन (माला) की ओर से ‘बेस्ट लाइब्रेरियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान पुस्तकालय के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है। यह समारोह चेन्नई की प्रतिष्ठित अन्ना सेंटेनरी लाइब्रेरी में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अरुमुगम, पेरियार यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एम. थंगरासु और माला एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. के. नित्यानंदम सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद थे। डॉ. एस. आर. रंगनाथन की 133वीं जयंती यह आयोजन भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ. एस. आर. रंगनाथन की 133वीं जयंती के अवसर पर किया गया था। डॉ. रंगनाथन ने ही 1928 में माला एसोसिएशन की स्थापना की थी। उनके जन्मदिन को पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है। अन्य प्रमुख उपलब्धियां हाल ही में, लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन, दिल्ली ने देवेंद्र मणि पांडेय को ‘एलपीए एक्सीलेंस अवार्ड-2025’ से भी सम्मानित किया है। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एनडीएलआई क्लब को भी मानव संसाधन मंत्रालय की नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (एनडीएलआई) परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश में ‘बेस्ट अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस’ मिला है। विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय ने ‘ज्ञान सिंधु डिजिटल लाइब्रेरी’ भी शुरू की है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। इसके माध्यम से शोधार्थी कहीं से भी ई-रिसोर्स का उपयोग कर सकते हैं।