चिकन खाने के बाद पेट में उठा दर्द, जांच में जो निकला उससे डॉक्टरों के भी उड़ गए होश ,

 

 

सऊदी अरब में पेट दर्द की शिकायत लेकर एक 29 वर्षीय युवक अस्पताल पहुंचा। उसने डॉक्टरों को बताया कि चिकन खाने के बाद से ही उसे असहनीय दर्द हो रहा है, लेकिन उसे असल वजह समझ नहीं आ रही थी। डॉक्टरों ने पहली नजर में अनुमान लगाया कि शायद उसने गलती से चिकन की कोई हड्डी निगल ली है, लेकिन जब जांच की गई तो जो सच्चाई सामने आई, वह कहीं ज्यादा विचित्र और जानलेवा थी।
‘मिररÓ की रिपोर्ट के अनुसार, युवक पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द के बाद इमरजेंसी रूम में पहुंचा था। डॉक्टरों ने जब उसका सीटी स्कैन किया तो पेट में 3.7 सेंटीमीटर की एक छोटी सी चीज दिखाई दी, जिसने हड्डी होने के शक को और गहरा कर दिया। लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने आपातकालीन लेप्रोस्कोपी (एक प्रकार की सर्जरी) करने का फैसला किया।
सर्जरी के दौरान जब डॉक्टरों ने पेट के अंदर देखा तो वे दंग रह गए। मरीज के पेट में चिकन की हड्डी नहीं, बल्कि एक लकड़ी की टूथपिक (ञ्जशशह्लद्धश्चद्बष्द्म) फंसी हुई थी। यह टूथपिक उसकी आंत में छेद कर चुकी थी, जिससे उसकी जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया था। डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक टूथपिक को बाहर निकाला और उस जगह को सील कर दिया।
ऑपरेशन के बाद जब डॉक्टरों ने मरीज को इस बारे में बताया तो उसे पूरी घटना याद आ गई। उसने बताया कि दर्द शुरू होने से एक रात पहले वह मुंह में टूथपिक रखकर ही सो गया था और गलती से नींद में उसे निगल गया।
सौभाग्य से, युवक की जान बच गई और ऑपरेशन के तीन दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। लेकिन यह मामला जितना सुनने में सामान्य लगता है, उतना है नहीं। डॉक्टरों के अनुसार, टूथपिक निगलने के 136 मामलों की एक समीक्षा से पता चलता है कि यह एक बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है, जिसमें मृत्यु दर लगभग 10त्न है। यानी, नींद में की गई एक छोटी सी गलती युवक की जान ले सकती थी।