बारिश की अभाव से सूख रही धान की फसलेंI

 

रुधौली /बस्ती 3 अगस्त खरीफ की फसल की रोपाई होने के बाद से ही धान के पौधे बारिश ना होने के कारण सुख जा रहे हैं किसान अपनी मेहनत मजदूरी की कमाई से तो धान की रोपाई किसी तरह से कर लिया है लेकिन बारिश के आभाव के कारण उनकी फसलें खेत में ही सूख जा रही हैं जिससे किसानों में चिंता की लहर दौड़ रही है, कुछ किसान तो अपने खेतों में पंपिंग सेट ,ट्यूबेल से पानी भरकर फसल को जीवित किए हैं लेकिन बारिश की अभाव के कारण पौधों में तरह-तरह के रोग लग जा रहे हैं Iबता दे कि किसान अपने घर में रखे हुए अनाज तक को बेचकर अगली फसल अच्छी होने की आस लगाए फसल पकने का इंतजार करता है लेकिन फसल को अपने सामने सूखता देख किसान के होश उड़ गए हैं आसमान में ज्यों ही बादल की गड़गड़ाहट एवं बिजली की चमक, काले, भूरे बादलों को देखकर किसान उस समय पानी आने की आस में खुश हो जाता है लेकिन जब हवा की झोके बादलों की छटा को ऊडा ले जाती है तो अन्नदाता के मंसूबों पर पानी फिर जाता है | किसान शिव पूजन मौर्या ,संतराम ,वाबूलाल,शिव प्रसाद ,रामनरेश यादव , सुभाष चंद्र चौधरी सहित अन्य किसानों का कहना है बारिश के अभाव के कारण फसलें सूख रही है जिसके कारण धान की पौधों में तरह-तरह की रोग भी लग जा रहे हैं हम लोग किसी तरह तो धान की फसल की रोपाई करवा दिए लेकिन बारिश ना होने के कारण मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *