रुधौली /बस्ती 3 अगस्तसर्व शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा अनुभाग द्वारा बीआरसी पुर्सिया सॉंऊघाट में एक दिवसीय दिब्यांग शिविर का आयोजन किया गया हैं। शिविर का उदघाटन बीईओ धिरेन्द्र कुमार त्रिपाठी व डीसी समेकित सुनील कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। एक दिवसीय शिविर में विकास खंड साँऊघाट, बस्ती सदर, बनकटी, सल्टौआ गोपालपुर, रूधौली व ब्लॉक नगर क्षेत्र के दिब्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया हैं। इस शिविर में उपकरण मापन के तहत दिब्यांगों को चिन्हित कर रजिस्टर्ड किया गया। कानपुर एलिम्कों से आये डॉ० चन्द्रमोहन पाण्डेय, आडियोलाजिस्ट ज्ञानेन्द्र सिंह, डॉ० अमित कुमार द्वारा 165 बच्चों का परीक्षण किया गया। चिन्हांकन के बाद इन दिब्यांगजनों को कानपुर की एल्मिको कंपनी के माध्यम से मोटरराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, हियरिंग ऐड, स्मार्ट केन, ब्रेल किट, एमआर किट आदि का वितरण किया जायेगा।
शिविऱ में फिजियो डॉ० अजय पाण्डेय, स्पेशल एजुकेटर्स सुमन श्रीवास्तव, लक्ष्मन प्रसाद, सुनील कुमार, शीला, रंजू देवी, रेनू पाण्डेय, अरूण कुमार, रमेश कुमार, चन्द्रशेखर, राधाकांत, दिलीप, रामप्रवेश, कमलेश, ज्योतिमा प्रधानाचार्य ओम प्रकाश, आशा सिंह वर्मा, त्रियुगीनाथ चौधरी, उमेश कुमार तिवारी का विशेष सहयोग रहा हैं।