मुंबई में खेलाफत हाउस कमेटी का बड़ा ऐलान, जूलूस ए मुहम्मदी अब 5 के बजाय 8 सितंबर को निकलेगा,,,,,,
अनुराग लक्ष्य, 31 अगस्त
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
ऐ ख़ुदा आज की शब लाल ओ गोहर हो जाए,
ख्वाहिश ए दिल है कि तैबा का सफ़र हो जाए ।
है तमन्ना यही ज़िन्दा हैं जो तारीकी में,
ऐसे इन्सानों की दुनिया में सहर हो जाए ।।
आमद ए मुस्तफा पर सलीम बस्तवी अज़ीज़ी की उपरोक्त पंक्तियाँ उन सारे मुसलमानों के लिए हैं जो अपने आका सरकार ए मदीना मुस्तफा जान ए रहमत से बेतहाशा प्यार करते हैं। साथ ही बारह रबीउल अव्वल को पूरी अकीदत और मुहब्बत से मनाते हैं।
आने वाली 5 सितंबर को पूरे मुल्क में अपने रवायती अंदाज़ में जूलूस ए मुहम्मदी का एहतेमाम किया जा रहा है लेकिन मुंबई में 6 सितंबर को गणेश विसर्जन को ध्यान में रखते हुए खिलाफत हाउस कमेटी ने मुंबई में जूलूस ए मुहम्मदी को निकालने के लिए 8 सितंबर को ऐलान किया है।
आपको बताते चलें कि यह ऐलान खिलाफत हाउस में एक मीटिंग के दौरान किया गया। जिसमें खिलाफत हाउस कमेटी के आला पदाधिकारियों द्वारा इसे लागू किया। मीटिंग के दौरान विशेष रूप से हज़रत मुईन अशर्फी, सरफराज आज़मी के अतिरिक्त अन्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही। जिसमें यह निर्देश दिया गया कि मुंबई में जितनी भी कमेटियां हैं, वोह जूलूस ए मुहम्मदी 8 सितंबर को अपने अपने इलाके से निकालकर शांति पूर्वक अपने गंतव्य तक पहुंचे।