ऊंचाहार सीएचसी परिसर स्थित कैंटीन में साथियों के साथ चाय पीते समय लिपिक पर बिजली का तार गिर गया। करंट की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भदोही जनपद निवासी संतोष कुमार वर्मा सीएचसी में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात थे। कार्य की अधिकता के चलते कल की देर रात तक सीएचसी कार्यालय में बैठकर सरकारी कार्यों को निपटा रहे थे। रात्रि के करीब साढ़े दस बजे उन्हें आलस आने लगा। तभी सीएचसी के अन्य चिकित्सकों के साथ परिसर स्थित जलपान गृह में चाय पीने चले गए। हाथ में चाय लेकर पी रहे थे तभी पास में लगे विद्युत पोल के तार में स्पार्किंग होने लगी। सारे लोग उठ कर इधर-उधर भागने लगे।
इसी बीच बिजली का तार पोल से टूटकर लिपिक के ऊपर आ गिरा। करंट से लिपिक गंभीर रूप से झुलस गया। सीएचसी कर्मचारी स्ट्रेचर पर लिटा कर लिपिक को इमरजेंसी में ले गए लेकिन तब तक लिपिक संतोष कुमार वर्मा की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। सूचना पर अस्पताल में कर्मचारियों भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सीएचसी अधीक्षक ने सूचना लिपिक के परिजनों को दी। बुधवार की सुबह परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही कोहराम मच गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि बिजली के तार के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।