अयोध्या। मध्य प्रदेश के सिद्धपीठ श्री श्री 1008 बाबा पांडरी धाम सगरा भिंड से सैकड़ों की संख्या में भक्तगण रामनगरी अयोध्या पहुंचे, जहां राधा मोहन कुंज में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन किया गया। इस अवसर पर कथा व्यास डॉ. नंदकिशोर महाराज ने भागवत कथा के अनमोल प्रसंगों का ऐसा भावपूर्ण वर्णन किया कि पूरा वातावरण भक्ति रस में डूब गया। कथा के दौरान श्रद्धालु भाव-विभोर होकर आत्मिक आनंद की अनुभूति कर रहे थे।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ. देवदत्त सिंह कुशवाहा ने कहा कि “रामनगरी अयोध्या की पावन भूमि पर पहुंचना और यहां श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना हमारे जीवन को धन्य कर गया है।” वहीं भिंड से पहुंचे सुनील त्रिपाठी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “रामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी, सरयू तट और सूर्यकुंड का आशीर्वाद पाकर ऐसा लग रहा है मानो जीवन की सबसे दिव्य अनुभूति मिल गई हो। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि बार-बार हमें अयोध्या बुलाते रहें।”भक्तों ने रामनगरी अयोध्या की आध्यात्मिकता और पावन वातावरण को जीवन की अनमोल निधि बताया। इस भक्तिभरे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आये
डॉ. देवदत्त सिंह कुशवाहा, सुनील त्रिपाठी, सतीश कुशवाहा,कमलेश शिवहरे,बृजेंद्र शर्मा, मनोज कुशवाह,उदयभान सिंह,तोमर सोनी,शिवहरे,तथा बाबा पांडरी धाम सगरा भिंड से आए सैकड़ों भक्तगण।