सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग के आचार्य लाल बहादुर यादव के असामयिक निधन पर विद्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग  बस्ती के आचार्य लाल बहादुर यादव के असामयिक निधन पर विद्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत प्रचारक सुरजीत जी, बस्ती विभाग के विभाग प्रचारक श्री ऋषि जी, विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष श्री प्रहलाद मोदी एवं अन्य सदस्यों के साथ तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य, आचार्य बंधु आचार्या बहनें एवं कर्मचारी वर्ग उपस्थित थे।

श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के आचार्य आशीष सिंह, डॉ. राजन श्रीवास्तव, अशीन्द्र प्रकाश मिश्र, प्रकाशानंद सिंह, आदि ने स्वर्गीय लाल बहादुर यादव के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्रति उनकी आस्था एवं निष्ठा के बारे में बताया। प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने दिवंगत आचार्य के परिवार को यथासंभव सहायता का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह ने भी लाल बहादुर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके कार्यों की सराहना की। 2 मिनट के मौन एवं शांति पाठ के साथ सभा का समापन हुआ।