अधिक से अधिक किसानों को केसीसी तथा फसल बीमा योजना से आच्छादित कराने के दिये निर्देश

सहकारी समितियों के माध्यम से उवर्रको की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश

बहराइच 19 अगस्त। कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने किसान दिवस में आये किसानों से परिचय प्राप्त किया। इसके उपरान्त डीएम ने कहा कि जनपद बहराइच कृषि प्रधान जनपद है सभी किसानों को समय से खाद, बीज केसीसी व प्रधानमंत्री फसल बीमा से आच्छादित किया जाय। कृषि को लाभाकारी बनाये जाने का सुझाव दिया। उन्होनें किसानों से कहा कि वे कैश क्राफ्ट की फसले लें। जिससे उन्हें अधिक से अधिक आय प्राप्त हो सके। डीएम ने सिचाई कार्यो में खेत तालाब योजना वाले किसानों को स्प्रींक्लर सिस्टम से जोड़ना तथा चिलवरियां चीनी मिल का बकाया भुगतान किया जाय। उन्होनें जनपद में उर्वरकों के समान वितरण हेतु किये गये प्रयासों की जानकारी दी। उन्होनें जिला कृषि अधिकारी सूबेदार यादव को निर्देश दिया कि सघन सहकारी समितियों पर उर्वरकों की उपलब्धता निरन्तर बनाये रखे। जिससे कृषको को समय से उवर्रकों की उलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होनें एआर कोआपरेटिव संजीव कुमार को निरन्तर सहकारी समितियों के निरीक्षण तथा ओवर रेटिंग में लिप्त समितियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें जनपद के थोक उवर्रक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर फुटकर उवर्रक विक्रेताओं की मनमानी एवं ओवर रेटिंग पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। जो भी विक्रेता उवर्रकों की कालाबाजारी में लिप्त पाया जाय उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। डीएम ने जिले के एलडीएम तथा सभी बैंक शाखा प्रबन्धकों को अधिक से अधिक केसीसी जारी कराने के भी निर्देश दिये।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने किसानों ने कहा कि अच्छे नश्ल की गाय, भैंस अवश्य पालें। इससे आपकी आय में वृद्धि तथा उवर्रकों पर निर्भरता कम होगी। सीडीओ ने किसानों को बताया कि जनपद में 53 हजार 126 बोरी यूरिया प्राप्त हो गयी है जिसे जनपद के साघन सहकारी समितियों को निरन्तर आपूर्ति करायी जा रही है। जिले के सभी कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी तथा उप जिलाधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिये गये है। जिससे कहीं भी ओवर रेटिंग तथा होर्डिंग की शिकायत पाये जाने पर कार्यवाही की जा रही है।

उप कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक कृषकों को कराने का आहवान किया। उन्होनें बताया कि 30 अगस्त तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपना बीमा करा सकते है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में उवर्रकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है। गतवर्ष की तुलना में वर्ष 2025-26 में लक्ष्य से अधिक उवर्रकों की उपलब्धता करायी गयी है। शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही किया जा रहा है।

बैठक में उपस्थित प्रगतिशील कृषक बब्बन सिंह त्रिकोलिया पयागपुर ने सरयू नहर खण्ड-5, राजापुर बेलखरा माईनर में पिछले 25 वर्षो से पानी न आने की शिकायत की गयी। इसपर जिलाधिकारी ने सरजू नहर खण्ड-5 के अधिशाषी अभियन्ता को निरीक्षण कर पानी आपूर्ति कराने का निर्देश दिया। प्रगतिशील कृषक विनय कुमार शर्मा, रंजीतपुर, तेजवापुर ने बताया कि बहराइच, हुजूरपुररोड पर 10 किमी. तक कोई दुग्ध समितियां नहीं है जिसपर सीडीओ ने दुग्ध विकास अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा व शिशिर कुमार वर्मा, जिला गन्ना अधिकारी आनंद शुक्ला, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार मसंद, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, ए.आर. को-आपरेटिव संजीव कुमार तिवारी, को-आपरेटिव बैंक के महाप्रबन्धक शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, के.वी.के बहराइच के डॉ. प्रियंका एवं डॉ शैलजा सहित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, कृषक उत्पादक संगठनों के निदेशक मुन्ना लाल वर्मा, लालता प्रसाद गुप्ता, शशांक सिंह, रूद्रसेन वर्मा, ओमपाल सिंह, संजय कुमार यादव, सगीर अहमद, राहुल सिंह, राम कुमार वर्मा सहित अनेकों प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः