बहराइच 19 अगस्त। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बहराइच का प्रतिनिधि मंडल नवागत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी से शिष्टाचार भेंट करने पहुँचा।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका ने किया। इस दौरान मंडल की ओर से जिलाधिकारी का बुके तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा ने बताया कि भेंटवार्ता के दौरान उद्योग एवं व्यापार से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें जनपद में इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने, प्लेज पार्कों की स्थापना, इनवेस्ट यूपी के अंतर्गत निवेश को आकर्षित करने, व्यापारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति, औद्योगिक परिसरों के लिए ड्रेनेज व्यवस्था तथा व्यापारियों के असलहा लाइसेंस की वरासत संबंधी प्रक्रियाओं को सरल बनाने जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।
नवागत जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि लाइसेंसी असलहों की वरासत के सभी प्रकरणों को अतिशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश सम्बन्धित डेस्क को दिए जा रहे हैं।
जिला अध्यक्ष श्री भानीरामका ने अपेक्षा जताई कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में बहराइच में उद्योग व व्यापार को नया आयाम मिलेगा और व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।
शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका, नगर अध्यक्ष दीपक सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष कुलभूषण अरोरा, जिला महामंत्री बृजमोहन मातनहेलिया, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, जिला कोषाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, नगर महामंत्री आशीष कंसल एवं नगर कोषाध्यक्ष सुमित खन्ना सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन उद्योग एवं व्यापार जगत के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है तथा सभी महत्वपूर्ण विषयों पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जाएगी।