हाथों में किसी ग़ैर के भारत नहीं देंगे,,,,
अनुराग लक्ष्य, 16 अगस्त
मुम्बई संवाददाता
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
उत्तर प्रदेश के ज़िला गोंडा के
मखदूमिया लतीफिया के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही जोश ओ ख़रोश के साथ मनाया गया ।79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य अनुदानित/ विद्यालय मखदूमिया लतीफिया में प्रबंधक ने झंडारोहण किया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए आजादी के महत्व को बताया और शिक्षा के प्रति जागरूक किया। झंडा रोहण के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजयवीर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं में राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्रीय एकता का पैगाम दिया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
प्रबंधक डा ए के रज़ा ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं । साथ ही शायर एवम् गीतकार सलीम बस्तवी अज़ीज़ी का लिखा हुआ गीत,
हाथों में किसी ग़ैर के भारत नहीं देंगे,
ताक़त है जो हमारी वोह ताक़त नहीं देंगे ।
मरना पड़े सौ बार तो सौ बार मरेंगे,
चाहत है जो हमारी, वोह चाहत नहीं देंगे ।।
सुनाकर देश प्रेम का संचार किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षकों के साथ क्षेत्रीय सम्मानित जनों ने उपस्थित रहकर हर्षोल्लास के साथ राष्ट्र पर्व मनाया।
आपको बताते चलें कि मखदूमिया लतीफिया के प्रबंधक डॉ अफाक रज़ा इलाहाबाद विश्विद्यालय में बतौर प्रोफेसर होते हुए हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस को बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में आयोजित कर के समाज में भाईचारा और राष्ट्रीयता का सन्देश देते आए हैं। जो निसंदेह उनके राष्ट्र प्रेम को दर्शाता है।