चंद्राशय वृद्धाश्रम में भजन संध्या आयोजन संपन्न 

सतना (म. प्र.): अंतरराष्ट्रीय संस्था इनरव्हील क्लब ऑफ सतना के द्वारा नीमी में स्थित चंद्राशय वृद्धाश्रम में बारह अगस्त को एक भजन संध्या आयोजित की गई ।

कार्यक्रम में आश्रम के वृद्धजनों के साथ संस्था की प्रेसिडेंट सुनीता गुप्ता,‌ पूर्णिमा गर्ग, सविता गोयल, शिखा खन्ताल, नेहा अग्रवाल,ममता श्रवण अग्रवाल के साथ डॉ रचना अग्रवाल, कमला,‌ उषा, हेमा, अरुणा, रश्मि अग्रवाल व रश्मि खरे एवं अन्य भजन रसिकों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के अंत में बहनों द्वारा लाये गए मिष्ठान्न ,फल आदि बुजुर्गों को दिए गए।