बहराइच 13 अगस्त। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी कलेक्ट्रेट सभागार में फैमिली आईडी की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि ऐसे विभाग जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों की संख्या अधिक हो उन विभागों के साथ साप्ताहिक अलग से बैठक कर प्रेरित किया जाय कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपना फैमिली आईडी बनवाये। बैठक में वर्चुअली प्रतिभाग कर रहे एसडीएम व बीडीओ को भी निर्देश दिये गये कि विशेष प्रयास कर अधिक से अधिक लोगों का फैमिली आईडी बनवाया जाय ताकि जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य को समय से पूर्ण कर लिया जाय।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशनकार्ड के पात्र नहीं हैं, उन्हें फैमिली आई.डी. पोर्टल ‘‘फैमलीआईडी डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन के माध्यम से फैमिली आईडी उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की गयी है। भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु फैमिली आई.डी. लोगों के लिए सहायक होगी। प्रदेश में अध्यासित ऐसे परिवार जो सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं वे भी स्वेच्छा से फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होनें बताया कि फैमली आईडी बनवाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान है। इच्छुक व्यक्ति घर बैठे फैमली आईडी बनवा सकते हैं। फैमिली आईडी आवेदन करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को फैमिली आई.डी. पोर्टल ‘‘फैमलीआईडी डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन क्लिक करना होगा। क्लिक करने के पश्चात सामने खुलने वाले पेज पर नाम, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, निवास व अन्य व्यक्तिगत जानकारी भरकर सबमिट करने पर मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी सबमिट करते ही सम्बन्धित परिवार का पोर्टल पर पंजीकरण हो जाएगा।
शासन द्वारा दी गई व्यवस्था के अनुसार शहरी क्षेत्र हेतु किए गए आनलाइन आवेदन सम्बन्धित एसडीएम और ग्रामीण क्षेत्र हेतु किए गए आवेदन सम्बन्धित बीडीओ के पास जांच हेतु पहुॅचेंगे। जांच अधिकारी प्राप्त हुए आवेदनों की जांच संबंधित लेखपाल और ग्राम पंचायत सचिव से सत्यापन कराएंगे। सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात् फैमिली आईडी जनरेट होने पर आवेदक के मोबाइल पर संदेश आएगा कि अपना फैमिली आईडी कार्ड कंप्यूटर से प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, सीएमओ डॉ संजय कुमार, उप निदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा, डीपीआरओ सर्वेश कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी घासीराम, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वानन्द, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, बीएसए आशीष सिंह, ईओ प्रमिता सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः