बस्ती। राजीव दीक्षित करियर इंस्टिट्यूट एवं राजीव दीक्षित हॉस्पिटल के प्रबंधक वरिष्ठ सर्जन डॉ दीनानाथ पटेल द्वारा पिछले 9 वर्षों में करीब 1लाख से ऊपर पौधे वितरण किए गए।
बताते चले कि डॉ दीनानाथ पटेल सामाजिक सरोकारों से जुड़े है वह अपने हॉस्पिटल में आने वाले सभी मरीजों को एक पौधा उपहार स्वरूप देते है ग्रमीण क्षेत्रो के आने वाले मरीज कहकर भी पौधे मांगते भी है।
डॉ दीनानाथ पटेल ने बताया कि वर्ष 16 से नियमित रूप से अपने मरीजों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा मेरा प्रयास होता है सभी मरीज के परिजन एक पौधा ले जाकर लगाए साथ ही संरक्षित करे।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज गोरखपुर में जब मै था तभी से इक्षा जागृत हुई फिर मैंने पौधरोपण कराया देखरेख के लिए आदमी रखा फिर मेरे दिमाग मे आया कि कि यदि अपने सभी मरीजों के माध्यम से एक पौधा उनके घर पर लगवा दूँ। तो उनके संरक्षण में कोई दिक्कत नही आयेगी इसी उद्देश्य के के चलते आज करीब 1लाख के आसपास पौधे लग चुके है। हमारे कई जानने वाले आकर कहते है कि आपके दिए हुए पौधे वृक्ष बन गए है उसके फल लाया हूं सुनकर बड़ा सुकून मिलता है।कई लोग फोटो भी भेजते है युवा वर्ग के लोग भी हमारे साथ जुड़ रहे है।
उन्होंने कहा कि पहले यह कार्य चुपचाप करता था लेकिन फिर सोचा कि सोशल मीडिया पर यदि डाला जाए तो लोगो मे जागरूकता एवं काम करने का हौसला बढेगा। इस वर्ष जनवरी से सभी मरीजो को जाते समय उन्हें एक पौधा देकर आग्रह करता हूं कि उसे संरक्षित करें। उन्होंने कहा कि नीम पीपल बरगद के अलावा फलदार पौधे भी दिए जाते है। हर समर्थवान व्यक्ति को इस मुहिम में सहभागिता निभानी चाहिए। ताकि आने वाले समय मे पर्यवरण का संतुलन कुछ हद तक सुधारा जा सके।
बताते चले कि सरकार प्रति वर्ष बस्ती जिले में लाखों पौधे लगाती है लेकिन जिम्मेदार उसे कागजो में लगाते है यदि ईमानदारी से वृक्षारोपण हो तो पांच वर्ष में यह जिला जंगल मे तब्दील हो गया होता इसलिए सरकार को उनका काम करने दीजिए हमे अपने स्तर पर काम करना होगा ताकि आने वाले समय अपने बच्चों का बेहतर स्वास्थ्य के साथ अच्छा वातावरण सुरक्षित कर सके।