श्रीनेत ग्लोबल स्कूल बस्ती में स्वतंत्रता दिवस और श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) श्रीनेत ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक उदय नारायण सिंह ने तिरंगा ध्वजारोहण करके किया।

वहीं मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सॉऊघाट अभिषेक कुमार ने प्रबंधक उदय प्रताप सिंह और निर्देशक रामप्रताप सिंह के साथ दीप प्रज्वलित किया और कहा हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस, सभी भारतीय उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं। ये दिवस हमें भारतीय होने के गौरव का विशेष स्मरण कराते हैं। पंद्रह अगस्त की तारीख, हमारी सामूहिक स्मृति में गहराई से अंकित है।

 

ध्वजारोहण के बाद बच्चों सहित सभी ने झंडे को सलामी दी और भारत माता एवं अन्य देशभक्तों के चित्र पर माला और पुष्प अर्पित किए ।

 

कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यालय के निदेशक राम प्रताप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दीं और सभी को आजादी के महत्व को समझाया। उन्होंने बच्चों को एक अच्छा इंसान और स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी।

 

इसके बाद, विभिन्न कक्षाओं के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई, जैसे कि “देश रंगीला”, “ऐ वतन ऐ वतन”, “वीर जवानों” आदि। इन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

 

बच्चों द्वारा श्री कृष्ण जन्मलीला की सुंदर प्रस्तुति ने सभी को खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।कृष्ण जन्मोत्सव, श्री कृष्ण की बाल लीला, कंस वध एवं कृष्ण सुदामा की मित्रता आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। “नटखट नंदलाल”, “कन्हा कहे मटकी फोड़ी”, “मैया यशोदा” “मटकी फोड़ नंदलाला” “आरती “जैसे विभिन्न कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

विद्यालय के अध्यापकों ने भी अपने विभिन्न देशभक्ति और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी, जो कि सराहनीय रही। पूरे विद्यालय को फूलों और तिरंगा से सजाया गया था, जिससे विद्यालय की गरिमा और बढ़ गई।

कार्यक्रम का समापन में विद्यालय की प्रबंधक उदय प्रताप सिंह के संबोधन से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राम और श्याम का चरित्र परम पवित्र है।राम का चरित्र अनुकरणीय है और कृष्ण का चरित्र वंदनीय है। राम ने जो किया है हमें वह करना चाहिए। इस अवसर शिक्षक सत्येंद्र पांडे, पुनीत मिश्रा, कमल नयन, विजय मौर्य, मनोज राणा, उद्धव पांडे, ऋतु शुक्ला, दिलीप त्रिपाठी, प्रिया यादव, अनुष्का शर्मा, शिखा सिंह, अनीता बरनवाल, वंदना मिश्रा, नेहा शुक्ला, सलोनी पांडे, दिलीप त्रिपाठी, शीतला प्रसाद पांडे, बांके लाल चौहान, कमल नयन,समाजसेवी भाजपा नेता अवनीश सिंह ,पूर्व प्रधान,जयप्रकाश सिंह मंडल अध्यक्ष सांवरा घाट प्रधान इंद्रजीत चौहान सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।