आर एल एस एम इंटरनेशनल स्कूल बस्ती में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त 2025, दिन शुक्रवार को आरएलएसएम इंटरनेशनल स्कूल, स्थित निकट पॉलिटेक्निक चौराहा, बस्ती में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री सुजीत कुमार चौधरी, एक्वा एक्स – संस्थापक और दो वर्षों से सर्वश्रेष्ठ मत्स्य पालन पुरस्कार विजेता द्वारा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री मुकेश खंडेलवाल, प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीता खंडेलवाल, आरती मिश्रा, सीमा श्रीवास्तवा, पूजा ओझा, महिमा, मनप्रीत, आकाश, स्वप्निल, विमल और समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रबंधक महोदय ने छात्रों को एक सुंदर संदेश देते हुए कहा कि हमें अपने स्तर पर देश के विकास और सम्मान में योगदान देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को एक प्रेरणादायक संकल्प संदेश भी प्रदान किया।

इस अवसर पर कक्षा 1 और कक्षा 2 के विद्यार्थियों ने एक सुंदर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जबकि कक्षा 4 और कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने नारी शक्ति पर अपनी हृदयस्पर्शी प्रस्तुति से दर्शकों की आँखों में आँसू ला दिए। साथ ही कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने ऑपरेशन सिंदूर पर अत्यंत प्रभावशाली प्रस्तुति दी।

विशेष रूप से कक्षा 8 के विद्यार्थियों — रिया, श्रेया, अंशिका, अवनि, शान्वी, उन्नति, रश्मिका, उरुस, सिमरन, आरव, और चिन्मय — ने अपनी अद्वितीय प्रस्तुति से उपस्थित सभी का मन मोह लिया। उनकी कला, आत्मविश्वास और देशभक्ति से भरी प्रस्तुति ने दर्शकों के हृदय को गहराई तक छू लिया।

सभा में उपस्थित सभी दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों को देखकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं पाए और उनके रोंगटे खड़े हो गए। हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों की इस अद्वितीय प्रस्तुति ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि हमारे विद्यार्थी न केवल पढ़ाई में उत्कृष्ट हैं, बल्कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी अपना विशेष योगदान दे सकते हैं।

प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीता खंडेलवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संदेश देते हुए कहा कि हम अपने विद्यार्थियों को उनकी इस अद्वितीय प्रस्तुति के लिए बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ मौजूद रही।