रुधौली/बस्ती 1 अगस्त आज बस्ती जनपद के थाना रुधौली क्षेत्र के बस्ती बासी मार्ग पर स्थित विशुनरवा चौराहे के समीप मंगलवार की शाम 5:00 बजे के करीब
दो बाइक की आमने ,सामने भिडंत हो गई जिसमें एक बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया l घायलों को रुधौली पुलिस ने सीएचसी भिजवाया गया।
सिद्धार्थनगर जिले के ग्राम बनितवा के लालू (45)पुत्र शिव कुमार जो अपनी स्कूटी से बस्ती से रुधौली की तरफ जा रहे थे कि अभी विशुनपुरवा चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे बाइक से टक्कर हो गया।जिससे स्कूटी सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया और उसकी स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंचे विशुनपुरवा चौकी इंचार्ज रितेश कुमार सिंह द्वारा एंबुलेंस 108 की मदद से सीएचसी रुधौली भिजवाया। घटना की जानकारी स्वजनों को दिया।