एनटीपीसी टांडा द्वारा परियोजना प्रभावित गाँव के प्रधानों को फलदार पोधों का निशुल्क वितरण हुआ

अम्बेडकर नगर। 1 अगस्त एनटीपीसी टांडा द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं ग्रीन बेल्ट विकसित करने के क्रम में आज परियोजना प्रभावित गाँव के प्रधानों को 2000 फलदार पौधों का निःशुल्क वितरण किया। इनमे आम, अनार, नींबू, अमरूद और आंवला की उन्नत किस्मे शामिल है। उ0प्र0 सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम वृक्षारोपण अभियान में जनपदवार लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिसके अन्तर्गत जनपद अम्बेडकरनगर में एनटीपीसी टांडा ने उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में अपनी ओर से प्रयास किया और लगभग 2000 पौधों का निःशुल्क वितरण गांवो के प्रधानों को किया गया। निःशुल्क वितरण के अवसर पर बी सी पलेई, मुख्य महाप्रबंधक ने सभी प्रधानों , उपस्थित विभागाध्यक्षों और एसोसिएट्स को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया। उन्होने पर्यावरण के संसाधनों का सही उपयोग, दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग न करके कपड़े या जूट निर्मित थेलों के प्रयोग का महत्व समझाया। महाप्रबंधक ने वृक्षों के महत्व के बारे में सभी को अवगत कराया तथा वृक्षारोपण पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *