जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न से रोषः सौंपा ज्ञापन

व्यापारियों का दमन, उत्पीडन बंद कराये सरकार- सुनील कुमार गुप्ता

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर गुरूवार को जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि जीएसटी विभाग द्वारा प्रदेश में धारा-79 के अन्तर्गत की जा रही वसूली व सर्वे छापे के नाम पर व सचल द्वारा व्यापारियो से किये जा रहे उत्पीडन को तत्काल प्रभाव से रोका जाय।

चेयरमैंन आनन्द राजपाल संयोजक सूर्य कुमार शुक्ल ने जिलाधिकारी को बताया कि उ०प्र० राज्य कर विभाग द्वारा विगत कुछ माह से व्यापारियों के विरूद्ध दमन कारी नीति अपनाते हुए उनके बैंक खातों को सीज किया जा रहा है तथा खातों से धन निकासी भी की जा रही है। जीएसटी मंे ईमेल द्वारा नोटिस दी जाती है जिससे व्यापारी उनको देख नहीं पाते है, और व्यापारियो के खाते सीज किए जा रहे है व खातो से रकम निकाली जा रही है। ईमेल देख न पाने के कारण व्यापारी ग्रेड-1 के यहां अपील भी नही कर पाते है। इसके साथ ही घोषणा के बावजूद टिब्यूनल न होने के कारण दूसरी अपील भी नहीं कर पा रहे है।

ज्ञापन देने के बाद बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि सचल दल विभाग द्वारा छोटी छोटी मानवीय भूलवश ई वे बिल सहित सभी परिपत्र होने के बावजूद गाडियो में पेनाल्टी लगाकर जुर्माना जमा कराया जाता है और अपील द्वारा रिफंड किये जाने की बात की जाती है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है और सरकार की छवि धूमिल होती है।

मांग किया कि जीएसटी की धारा 79 का दुरूपयोग बंद कराकर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद कराया जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से रंजीत श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र चौरसिया, सतीश सोनकर, अदालत प्रसाद, आशुतोष पाण्डेय, भागवत बरनवाल, परशुराम चौधरी, शेष नरायन गुप्ता, लालजी सिंह आदि शामिल रहे।