महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । समाजवादी पार्टी (सपा) आगामी 26 जुलाई को रामनगरी अयोध्या के फॉर एवर लॉन में प्रस्तावित ‘पीडीए महासम्मेलन’ को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में जुटी है। इस महासम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आज प्रेस क्लब में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी की महिला सभा अध्यक्ष सरोज यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जुलाई को अयोध्या के फॉर एवर लॉन में होने वाला यह महासम्मेलन वास्तव में ऐतिहासिक होगा। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में जनपद के हजारों लोग संविधान स्तंभ मान की शपथ लेंगे। सरोज यादव ने जोर दिया कि संविधान स्तंभ मान दिवस के दिन रामनगरी अयोध्या से पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) के लोग अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए हुंकार भरेंगे।
जिलाध्यक्ष सरोज यादव ने अपने साथियों को संबोधित करते हुए मौजूदा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “डबल इंजन सरकार को यह बताने की जरूरत है कि हम जनता कमजोर नहीं हैं। जिस तरह से आपको गद्दी पर बैठाया है, उसी तरह उतार भी सकते हैं।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार देश की शिक्षा पर कुठाराघात कर रही है, स्कूलों को मर्ज कर रही है, रसोइयों की नौकरी छीन रही है और युवाओं को बेरोजगार कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार जनता की सुरक्षा, व्यवस्था और दवाइयों पर भी कुठाराघात कर रही है। सरोज यादव ने कहा, “यह वक्त आ गया है कि अब हम लोग एकजुट होकर सरकार को मुंहतोड़ जवाब दें।”
सरोज यादव ने विशेष रूप से महिला कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रत्येक बूथ से अपने साथियों के साथ 26 जुलाई को सुबह 11 बजे फॉर एवर लॉन पहुंचें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।
इस तैयारी बैठक में जिला उपाध्यक्ष गीता तिवारी, राजकुमारी कोरी, यशोमती कोरी, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष बबीता श्रीवास्तव, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष रीता निषाद, क्रांति रावत, उषा यादव, मल्होत्रा देवी, मीणा, मीना कुमारी, उषा गुप्ता, नीलम, रामदुलारी और रिचा सहित कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।