राजभवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में याद किये गये ओमप्रकाश चौधरी

ओमप्रकाश चौधरी को याद करते हुये बताया प्रेरणास्रोत

चौधरी चरण सिंह से आजीवन प्रभावित रहे ओमप्रकाश चौधरी- ऐश्वर्यराज सिंह

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) पुरानी बस्ती स्थित राजभवन में रालोद नेता और पटेल स्मारक संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। राजा ऐवर्श्यराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने ओमप्रकाश चौधरी और उनके योगदान को याद किया। राजनीति और समाज के प्रति की गई उनकी सेवाओं को लोगों ने प्रेरणास्रोत बताया।

 

अध्यक्षता कर रहे राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने कहा ओमप्रकाश चौधरी आजीवन चौधरी चरण सिंह के जीवन से प्रभावित रहे और उनके सिद्धान्तों का अनुसरण करते रहे। इसके इतर उन्होने न कोई सिद्धान्त अपनाया और न ही किसी का समर्थन किया। खेती किसानी से जुड़े होने के नाते वे किसानों का मर्म भलीभांति समझते थे। उन्होने कहा ओमप्रकाश जी जैसे व्यक्तित्व वाले बिरले ही होते हैं। हम सभी को उनसे सीखने की जरूरत है। रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, मंडल राधेश्याम चौधरी ने भी ओम प्रकाश चौधरी को याद किया और उनके वसूलों सिद्धान्तों को आगे बढ़ाने की बात कही। श्रद्धांजलि सभा का संचालन राय अंकुरम श्रीवास्तव ने किया। सभा में सुरेन्द्र कुमार चौधरी, हरिशंकर चौधरी, रामकेश चौधरी, विपिन सिंह, अरविन्द दूबे, सुनील पाण्डेय, विवेक चौधरी, महिपाल पटेल, सामइन फारूकी, द्वारिका सिंह, मनोज सिंह, पप्पू यादव, पल्टू सिंह, बब्बू खान, गिरजेश चौधरी, राजेश चौधरी, रणजीत सिंह, डब्लू सोनकर, रवि वर्मा, वकास अहमद, इरफानुल्लाह, आदि उपस्थित रहे।