मांगे मानी गई, शिक्षकों का धरना स्थगितः बकाया वेतन टेªजरी भेजा गया

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ पदााधिकारियों, शिक्षकों ने अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण से आये शिक्षकों के वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने सहित अनेक मुद्दों को लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना शुरू किया। धरना स्थल पर पहुंचे बीएसए अनूप तिवारी और वित्त एवं लेखाधिकारी हिमांचल ने वार्ता के बाद सभी मांगे मान लिया। वेतन टेªजरी भेज दिया गया, इसके बाद धरने को स्थगित कर दिया गया।

संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने संघ पदाधिकारयों और शिक्षकों के साथ धरना स्थल पर मुद्दों और मांगों पर विस्तार से विन्दुवार वार्ता किया। वित्त एवं लेखाधिकारी हिमांचल से पोर्टल पर ऑन लाइन चयन वेतनमान का बकाया, बीएसए द्वारा रोके गये एक दिन का वेतन भुगतान और अन्य प्रकार के बकाया भुगतान, जी.पी.एफ. अग्रिम और सेवा निवृत्त शिक्षकों के नोशनल वेतन वृद्धि आदि को लागू करने, चयन वेतनमान के पोर्टल पर आये सभी प्रकरण को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अग्रसारित करने का आग्रह किया। इसके बाद शिक्षकों की सभी मांगे मान ली गई। बीएसए ने आश्वासन दिया कि अति शीघ्र सभी का आन लाइन व आफ लाइन चयन वेतनमान स्वीकृत कर भुगतान कर दिया जायेगा। वित्त एवं लेखाधिकारी ने कहा कि सेवा निवृत्त शिक्षकों का नोशनल वेतनवृद्धि तैयार कर टेªजरी भेज दिया जायेगा। जीपीएफ के सभी प्रकरण निस्तारित कर दिये गये है।

संघ के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि धरना देने वालों में मुख्य रूप से जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, संरक्षक सतीश शंकर शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, इन्द्रसेन मिश्र, राजकुमार सिंह, शैल शुक्ल, विनोद यादव, देवेन्द्र वर्मा, चन्द्रभान चौरसिया, दिवाकर सिंह, सुनील पाण्डेय, राजीव पाण्डेय, रीता शुक्ल, राजीव पाण्डेय, विजय कन्नौजिया, दिनेश वर्मा, राघवेन्द्र पाण्डेय, रविन्द्रनाथ, भैयाराम राव, अजय कुमार, योगेश्वर शुक्ल, ओम प्रकाश पाण्डेय, चन्द्रिका सिंह, सन्तोष शुक्ल, बुधिराम यादव, शिवाकान्त पाण्डेय, मारूफ अहमद, राजेश कुमार, रामपाल वर्मा, उमाश्ंांकर मणि, त्रिलोकीनाथ, राम लखन दूबे, आंेंकारनाथ उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, विजय वर्मा, प्रणव मिश्र, रवि शुक्ल आदि शामिल रहे।