जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर।श्रावण मास के पावन अवसर पर ऐतिहासिक तामेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर में वैदिक मित्रों के साथ वैदिक मंत्रों के साथ सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सपत्नीक रुद्राभिषेक कर शिव आराधना की। धार्मिक अनुष्ठान की अगुआई उनकी माता श्रीमती चंद्रावती देवी ने की। इस दौरान चतुर्वेदी परिवार ने सैकड़ों गरीबों, ब्राह्मणों और गोस्वामी समाज के लोगों को अंगवस्त्र व नकद दान कर लोक कल्याण की कामना की।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न रुद्राभिषेक में एक्जीक्यूटिव एमडी सविता चतुर्वेदी एवं एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी भी सहभागी रहे। रुद्राभिषेक के पश्चात आरती में एबीआरएल के एमडी जनार्दन चतुर्वेदी, रत्नेश चतुर्वेदी, अखंड प्रताप चतुर्वेदी और रजत चतुर्वेदी की भी उपस्थिति रही।
परिवार द्वारा ब्राह्मणों को अंगवस्त्र व दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया, वहीं गोस्वामी समाज के लोगों को भी दान देकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। तदुपरांत श्रीमती चंद्रावती देवी पीजी कॉलेज प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के अंत में सैकड़ों जरूरतमंदों में वस्त्र और नकदी वितरित की गई।
इस अवसर पर डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा, “श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।”
कार्यक्रम में सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, एसआर के सह प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय, पूर्व प्रधान नरेंद्र नाथ भारती, पिंटू भारती, शशांक गोस्वामी, गंगेश भारती, प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी, अजय पांडेय, ब्रह्मशंकर भारती, रत्नेश मिश्र, अजय मिश्र, आनंद ओझा और शंकर यादव सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।