बस्ती 01 अगस्त , जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुयी। अपने सम्बोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सड़को में गड्ढा होने के कारण दुघर्टनाए हो रही है तथा लोगों की जान जा रही है। उन्होने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थलीय निरीक्षण करके सड़को की मरम्मत सुनिश्चित करायें। उन्होने बस स्टेशन तथा टैªफिक टेªनिंग स्कूल का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर करने में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में गॉधीनगर में प्रतिदिन लगने वाले जाम के संबंध में चर्चा की गयी। बताया गया कि अनावश्यक रूप से सड़क के किनारे गाड़िया तथा ढेले खड़ी की जाती है, इसको नियंत्रित करने की आवश्यकता है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि स्थान की कमी को देखते हुए अण्डरग्राउण्ड पार्किंग बनाने का प्रस्ताव शासन को भेंजा जाय। टैªफिक नियमों की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाय। रोड सेफ्टी क्लब का गठन अनिवार्य रूप से सभी संस्थानों में कराया जाय।
बैठक में पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की तुलनात्मक समीक्षा प्रस्तुत की गयी। बताया गया कि दुर्घटना के दौरान अधिकांश मृत्यु हेलमेट ना लगाना, ओवरस्पीडिंग तथा टैªफिक नियमों का पालन ना करने से हो रही है। इसके लिए सभी स्कूल कालेज में जागरूकता अभियान संचालित किया जायेंगा। इसमें ब्लैकस्पाट चिन्हिकरण तथा यहॉ पर किए गये सुधारात्मक कार्यो की समीक्षा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने निर्देश दिया कि जनपद में समस्त प्रमुख जिला मार्ग, स्टेट हाईवे एंव राष्ट्रीय राजमार्ग की जंक्शन की संख्या को चिन्हित करके वहॉ आवश्यक टैªफिक साइनेज लगाये जाय। तीन या तीन से अधिक दुर्घटना में मृत्यु वाली सड़क की जॉच संयुक्त रूप से विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा की जाय एवं अगली बैठक में इसकी रिपेार्ट प्रस्तुत की जाय।
बैठक का संचालन सदस्य सचिव/अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल ने किया। बैठक में सांसद प्रतिनधि जगदीश शुक्ल, एमएलसी प्रतिनिधि संदीप यदुवंश, विधायक प्रतिनिधि मु0 सलीम, सरोज मिश्र, आरटीओ रविकान्त शुक्ला, सीओ शेषमणि उपाध्याय, एआरटीओ पंकज सिंह, एआरओ डा. सुशील मिश्र, टीएसआई कामेश्वर सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत महेन्द्र मिश्र तथा टैक्सी, टेम्पो, बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
————