बस्ती 01 अगस्त 2023 मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने तहसील हर्रैया, विकासखंड परसरामपुर के ग्राम बसेवाराय में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि अपशिष्ट प्रबन्धन का समुचित कार्ययोजना तैयार कर ली जाय तथा विद्यालय में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया है। उन्होने यह भी कहा है कि विद्यालय संचालन के लिए जो भी आधारभूत सामग्री की आवश्यकता है, उसकी समुचित उपलब्धता समय से पूर्ण कर ली जाय।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चन्द, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनय कुमार दूबे, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. एस.पी. सिंह, सहायक अभियन्ता अखिलेश सिंह, अटल अवासीय प्राधानाचार्य धनश्याम कुमार, जी.एस. एक्सप्रेस के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।