भाजपा सांसद मनोज तिवारी हुये पुरस्कृत
तेज प्रताप सिंह सुड्डू ने सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया-अखिलेश सिंह
बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) श्री अयोध्या धाम से आस्था की कांवड़ लेकर निकले शिवभक्तों की सेवा, भोजन, भजन का प्रबन्ध कर कांवड़ यात्रा को उत्सव में बदल देने वाले तेज प्रताप सिंह सुड्डू को विश्व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने महासंघ पदाधिकारियों के साथ ‘हिन्दू रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया । इसी कड़ी मंें सांसद, भाजपा के वरिष्ठ नेता गायन के क्षेत्र में कीर्तिमान बनाने वाले मनोज तिवारी को पुरस्कृत कर उनके योगदान की सराहना किया गया।
विश्व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से तेज प्रताप सिंह सुड्डू ने मन, वचन, कर्म से शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा किया यह बड़ा रचनात्मक उदाहरण है। समाज का दायित्व है कि ऐसे लोगों का उत्साहवर्धन किया जाय।
विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह राणा ने कहा कि शिव भक्तों के लिए इतना समर्पित होकर सेवा देने वाले तेज प्रताप सिंह सुड्डू उदाहरण बनकर उभरे हैं।
इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के मनोज प्रजापति, प्रदेश मंत्री प्रेम नाथ दुबे, उमेश मिश्रा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अभय प्रताप सिंह, डॉ विक्रांत सिंह, जय सिंह उपेन्द्र सिंह, किशन गुप्ता, जय हिंद कुमार, सोनू अग्रहरी, राम अवध सोनकर, गुड्डू सोनी के साथ ही महासंघ के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।