अनन्ता हास्पिटल के तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर में हुआ शिव भक्तों का निःशुल्क उपचार

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) भद्रेश्वरनाथ मंदिर के साथ ही जनपद के प्रमुख शिवालयों पर हर-हर महादेव की गूंज के साथ ही शिवभक्त कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। इसके साथ ही जगह-जगह लगे भण्डारे और चिकित्सा शिविरों का भी समापन हुआ। अनन्ता हार्ट एवं कैंन्सर हास्पिटल द्वारा भूअर जेल गेट के निकट कांवड़ भक्तों की सेवा के लिये निःशुल्क तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में हजारों की संख्या में शिव भक्त कांवड़ियों का मलहम पट्टी के साथ ही उनका उपचार कर निःशुल्क औषधियां दी गई। बुधवार को शिविर का समापन हुआ।
प्रबन्ध निदेशक डा. अजय कुमार चौधरी और ई. राहुल चौधरी ने बताया कि अनन्ता हार्ट एवं कैंन्सर हास्पिटल की पूरी टीम चिकित्सक, फार्मासिस्ट और स्वास्थ्य कर्मी शिव भक्तों की सेवा में लगे रहे। बताया कि हास्पिटल की ओर से समय-समय पर निःशुल्क शिविर लगाने के साथ ही गरीब मरीजोें के उपचार के लिये हर संभव सहयोग किया जाता है। शिविर को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से डा. सुमित पटेल, डा. फारूक, विधि शुक्ला, आलोक पाल, विनय चौधरी, दीपक सिंह, आलोक पाल, बीर बहादुर पटेल, राघेन्द्र पाल, जितेन्द्र पाल, विशाल चौधरी, अवधेश, शैलेष, सुधा, पल्लवी, अंशिका पटेल, ज्योति आदि ने योगदान किया।