श्रद्धांजलि सभा में ओम प्रकाश चौधरी के योगदान पर चर्चा
सदैव याद किये जायेंगे ओम प्रकाश चौधरी- कविन्द्र
बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) सरदार पटेल स्मारक संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. आर.पी. वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संस्थान के सभागार में अध्यक्ष एवं पूर्व सैनिक, राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश चौधरी को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, अमित चौधरी, प्रेमचन्द्र पटेल, रामजी चौधरी आदि ने ओम प्रकाश चौधरी के योगदान पर चर्चा करते हुये कहा कि आखिरी सांस तक वे समाज के हित के बारे में सक्रिय रहे। लालगंज बाजार के निकट बारीघाट गांव में 3 जनवरी 1942 को जन्में ओम प्रकाश चौधरी ने सेना में सेवायें दी और सेवानिवृत्त होने के बाद ओरीजोत मुहल्ले में निवास करने लगे। सरदार पटेल स्मारक संस्थान के अध्यक्ष के रूप में उन्होने संस्थान को नये आयाम दिये। 17 जुलाई 2025 को उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। संस्थान के महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि अध्यक्ष के रूप में वे सदैव सक्रिय रहे और इसी का परिणाम है कि आज सरदार पटेल स्मारक संस्थान का छात्रावास अनेक सुविधाओं से समृद्ध है और लगभग 100 छात्र नियमित रूप से छात्रावास का लाभ उठा रहे हैं। श्रद्धांजलि सभा में ओम प्रकाश चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी, नाती शिवम पटेल भी शामिल रहे।
ओम प्रकाश चौधरी को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से ई. विक्रम चौधरी, श्याम लाल, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, कमलेश चौधरी, राम कृपाल चौधरी, राजमणि चौधरी, भानु प्रताप चौधरी, सुजीत चौधरी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश चौधरी, जनेश्वर चौधरी, रामतेज चौधरी, राधेश्याम वर्मा, डा. कमलेश चौधरी, आज्ञाराम चौधरी, रामरक्षा वर्मा, अजय कुमार वर्मा, झिनकान चौधरी, डा. श्यामनरायन वर्मा, विद्यासागर चौधरी, फूलचन्द चौधरी, राम प्रकाश पटेल, नितराम चौधरी, विजय रंजन पटेल, रामदयाल चौधरी, रामशंकर, राजू, अरविन्द, विजय चौधरी, रविन्द्र पटेल, डा. वीरेन्द्र यादव, कुलदीप र्मौर्य, रामजनक चौधरी, अमर, आकाश, जितेन्द्र, लल्लू के साथ ही सरदार पटेल स्मारक संस्थान के अनेक पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे।