बस्ती। हर्रैया तहसील के सिकन्दरपुर गांव निवासी कुलदीप श्रीवास्तव प्रथम प्रयास में टॉप रैंक से रेलवे में इंजीनियर के पद पर चयनित हुए हैं। वे अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता, परिजनों, गुरूजनों को देते हैं। पिता स्वर्गीय राजीव श्रीवास्तव का कोरोना ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था। उसके बाद पढ़ाई लिखाई व अन्य जिम्मेदारियां का निर्वहन उनकी माता जी ने किया। वे सफलता का श्रेय अपने पिता स्वर्गीय राजीव श्रीवास्तव, माता शक्ति देवी , मामा महामाया श्रीवास्तव , अपने गुरुजनो को देते हैं। कहा कि धैर्य, अटूट लक्ष्य से सफलता मिल ही जाती है।
कुलदीप ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी धनबाद से एम टेक किया है। उन्हें कॉलेज से ही आंध्र प्रदेश हैदराबाद में ही नौकरी मिल गया था फिर भी उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी।
कुलदीप ने गेट-2023 की परीक्षा में 828वी रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया था । कुलदीप की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर सिकंदरपुर से हुई ।