तीन लोगों पर हत्या का प्रयास दर्ज था मुकदमा
बस्ती : परसरामपुर थाना क्षेत्र के चकिया में नहर पुलिया के समीप हुए गोलीकांड मामले में दो आरोपित गिरफ्तार हुए हैं,एक अभी भी फरार है।रविवार की सुबह क़रीब आठ बजे चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को गौरा पांडेय से गिरफ़्तार किया है। आरोपी 19 वर्षीय अभिषेक शुक्ला गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना अंतर्गत धारीघाट करहिया गांव का निवासी है।दूसरा 23 वर्षीय गोविंद मौर्य गोंडा के खोड़ारे थाना अंतर्गत बनकटवा बाजार का रहने वाला है।बीते 16 जून को परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चकिया में नारायनपुर निवासी सूरज विश्वकर्मा अपने दोस्त अजीत के साथ जगन्नाथपुर जा रहे थे।वह चकिया में नहर पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन अज्ञात ने उनपर गोली चला दी।घटना में सूरज को गर्दन में बाईं ओर गोली लगी और वह घायल हो गया था।नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया गया था।सूरज का इलाज वर्तमान में मेडिकल कॉलेज लखनऊ में चल रहा है।उनके पिता द्वारकानाथ के तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात पर हत्या का प्रयास मामले में मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी थी।रविवार को सुबह दो आरोपित गिरफ्तार हुए,एक अभी भी फरार है।