अनुराग लक्ष्य, 18 जुलाई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता।
कहते हैं सियासत कब कहां और कैसे किस रँग में दिख जाएगी यह कोई नहीं कह सकता। अब ऐसी ही एक नई पहल सामने आ गई है।
शिव सेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडणवीस से जिस तरह से मुलाकात की। यह एक नई राजनैतिक पहल हो सकती है। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे।
मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडणवीस एवम् उद्धव ठाकरे की बात चीत विधान परिषद के सभापति राम शिंदे के कक्ष में आधे घंटे तक चली।
आपको बताते चलें कि मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दो दिन पहले उद्धव ठाकरे को एक कार्यकम में शामिल होने की पेशकश की थी। अब जबकि दोनों नेताओं की मुलाकात हो चुकी है तो राजनैतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू होने के साथ साथ महाराष्ट्र की सियासत में एक नई राजनैतिक शुरुआत होने की बात आम हो रही है।