अयोध्या में दो दिवसीय ‘राम कथा’ का भव्य आयोजन, भक्तगणों में उत्साह

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । धर्मनगरी अयोध्या इन दिनों भक्ति और आध्यात्म के रंग में रंगी हुई है। भगवान राम की पावन नगरी में दो दिवसीय भव्य ‘राम कथा’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम कथा का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। उज्जैन से विशेष रूप से पधारे कथावाचक उत्तम स्वामी द्वारा राम कथा का अमृतपान कराया जा रहा है। रमनादास छावनी कथा मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तगण बड़ी संख्या में भाग लेकर कथा का श्रवण कर रहे हैं। कथावाचक भगवान राम के जीवन और उनके आदर्शों का प्रकाश डाल रहे हैं, जिससे श्रोताओं को भक्ति और ज्ञान की प्रेरणा मिल रही है। यह आयोजन अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने का एक प्रयास है। कथा के दौरान महाराज श्री ने कहा कि अगर मन में संदेह हो और गुरु सामने हों और गुरु से वो संदेह न कहा जाए तो मन से वो संदेह कभी नहीं मिटेगा। गुरु से कुछ छिपाना इसका पाप अलग लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमारे सामने ऐसे लोग हैं जो मेरे संशय का निवारण करते हैं तो मुझे तुरंत अपना संशय संवेदन के साथ पूछ लेना चाहिए। गुरु से हर बात स्पष्ट कह देनी चाहिए।
इस आयोजन के मुख्य यजमानों में प्रसाद सोनी, प्रियंका सोनी, सोनम सोनी, जितेंद्र सोनी और महाराज श्री राम बाबा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह राम मंदिर बनने की खुशी में यह भव्य राम कथा का आयोजन कराया गया है। इस दौरान भक्तगण भगवान राम के विभिन्न प्रसंगों को सुनकर भावविभोर हो रहे हैं।